Home » Business » Nandini Milk Price Per Liter: Nandini milk price increase 4 Rs from Tomorrow
Nandini Milk Price Per Liter: नवरात्रि से पहले दूध के दाम में सीधे 4 रुपए की बढ़ोतरी, कल से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब एक लीटर के लिए देना होगा कितना
Nandini Milk Price Per Liter: नवरात्रि से पहले दूध के दाम में सीधे 4 रुपए की बढ़ोतरी, कल से लागू हो जाएंगे नए रेट, जानिए अब एक लीटर के लिए देना होगा कितना
Publish Date - March 27, 2025 / 04:51 PM IST,
Updated On - March 27, 2025 / 04:51 PM IST
Nandini Milk Price Per Liter: नवरात्रि से पहले दूध के दाम में सीधे 4 रुपए की बढ़ोतरी / Image Source: File
HIGHLIGHTS
दूध के दाम में ₹4 की बढ़ोतरी
शुक्रवार से लागू होंगे नए रेट
महंगाई से जनता पर असर
बेंगलुरु: Nandini Milk Price Per Liter महंगाई की मार झेल रही जनता को प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने दूध के दाम में सीधे 4 रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। नवरात्रि से पहले सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
Nandini Milk Price Per Liter मिली नकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में नंदिनी दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। संशोधित कीमत शुक्रवार से लागू होंगी। खास बात ये है नंदिनी दूध का सबसे सस्ता एक लीटर का पैकेट 48 रुपए हो गया है और सबसे महंगा पैकेट 60 रुपए का हो गया है। ये पहली बार है कि नंदिनी दूध 60 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जारी निर्देश के अनुसार नीला पैकेट वाला दूध 44 रुपए का था, जो बढ़कर 48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नारंगी पैकेट वाला दूध जो 54 रुपए का है, उसकी कीमत बढ़कर 58 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। समृद्धि दूध का पैकेट 56 रुपए का है, जो शुक्रवार से बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। ग्रीन स्पेशल जो 54 रुपए काा मिल रहा है, उसकी कीमत शुक्रवार से 58 रुपए प्रति लीटर होने जा रही है। सामान्य ग्रीन दूध का पैकेट 52 रुपए का है, जो शुक्रवार से 56 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।