नारायण हेल्थ, मजूमदार शॉ मेडिकल फाउंडेशन ने शुरू किया चिकित्सा प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन केंद्र

नारायण हेल्थ, मजूमदार शॉ मेडिकल फाउंडेशन ने शुरू किया चिकित्सा प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन केंद्र

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) चिकित्सा सेवायें देने वाली कंपनी नारायण हेल्थ ने मजूमदार शॉ मेडिकल फाउंडेशन (एमएसएमएफ) के साथ मिलकर मंगलवार को बेंगलुरू में ‘मेड टेक इनोवेशन सेंटर’ (चिकित्सा प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन केंद्र) शुरू किया। यह केंद्र बेंगलुरू में बिराक बॉयोनेस्ट नारायण हेल्थ सिटी में शुरू किया गया है।

नारायण हेल्थ और एमएसएमएफ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि केंद्र चिकित्सा प्रौद्योगिकी (मेड टेक) से जुड़े उन उद्यमियों की मदद करेगा जो स्वास्थ्य देखभाल परिवेश में इलाज को सस्ता, सब तक पहुंच और नवप्रवर्तन चुनौतियों के समाधान पर काम कर रहे हैं।

बॉयोकान की चेयरपर्सन और एमएसएमएफ की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ ने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अस्पताल के अंदर चिकित्सा प्रौद्योगिकी नवप्रर्वतन केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा था, यह उसी उद्देश्य की परिणति है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा प्रौद्योगिकी के लिये एक प्रमुख लक्ष्य नवप्रवर्तन को सस्ता बनाना है। इसका कारण हमें यह सुनिश्चित करना है कि इन प्रयोगशालाओं मे जो भी चीजें सामने आयें, वह उन सभी के लिये उपलब्ध हो, जिन्हें उसकी जरूरत है।

नारायण हेल्थ के संस्थापक और चेयरमैन देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि एमएसएमएफ का दृष्टिकोण स्वास्थ्य के क्षेत्र में उद्यमियों, डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी को लेकर रूचि रखने वालों के साथ मिलकर अनुसंधान की कमी को पूरा करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘भौतिक बुनियादी ढांचा से हमें अपने मिशन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। मौजूदा ढांचागत सुविधा 39 स्टार्टअप की मदद कर सकती है। इसमें कुल 82 लोगों के बैठने की जगह है। हम 2021 में 10 स्टार्टअप को आगे बढ़ाने पर गौर कर रहे हैं।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर