Navratri Offer for Car and Bike: कार-बाइक खरीदने वालों के लिए नवरात्रि ऑफर, RTO में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट, खुद सीएम ने किया ऐलान

Navratri Offer for Car and Bike: कार-बाइक खरीदने वालों के लिए नवरात्रि ऑफर, RTO में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट, खुद सीएम ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 09:57 AM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 09:57 AM IST

GST 2.0 On Car And Bike/Image Credit: File Photo

HIGHLIGHTS
  • विक्रम व्यापार मेले की अवधि बढ़ी
  • वाहन कर में 50% छूट
  • सरकारी आदेश जारी

भोपाल: Navratri Offer for Car and Bike मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले की अवधि आगामी 9 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। इसी अनुक्रम में के परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए है।

Read More: MI vs KKR IPL 2025 Match Details: आज मुंबई और कोलकता के बीच होगा मुकाबला, पहली जीत की तलाश में उतरेगी हार्दिक की सेना

Navratri Offer for Car and Bike मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।

Read More: New Rules Ror Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में करते हुये, राज्य सरकार ने अधिसूचना में विहित की गई शर्तों के अध्यधीन रहते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा 9 अप्रैल 2025 तक के लिये, वर्तमान में जारी विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक के लिए वृद्धि की गई है।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, ईद पर मिली बड़ी सौगात, आज आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट

विक्रम व्यापार मेला कब तक चलेगा?

विक्रम व्यापार मेला अब 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

वाहन कर में कितनी छूट मिल रही है?

गैर-परिवहन और हल्के परिवहन यानों के लिए जीवनकाल मोटरयान कर में 50% की छूट दी जा रही है।

कौन-कौन से वाहन इस छूट के दायरे में आते हैं?

मोटरसाइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिए ओमनी बस और हल्के परिवहन वाहन इस छूट के तहत आते हैं।

पहले यह छूट कब तक के लिए थी?

पहले यह छूट 30 मार्च 2025 तक थी, जिसे अब 9 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

यह छूट कहां लागू होगी?

यह छूट उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले के दौरान खरीदे गए वाहनों पर लागू होगी।