(NCC Limited Share Price: IBC24 News Customize)
NCC Limited Share Price: शुक्रवार, 2 मई 2025 को कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में करीब 3% की उछाल देखने के मिली। शेयर दिन की शुरुआत 213.99 रुपये पर हुई और कारोबार के दौरान बढ़कर 217.09 तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी को मिले 1663 करोड़ रुपये के ऑर्डर की वजह से आई है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है, जो मार्च तिमाही तक 10.60% रही है।
एनसीसी लिमिटेड ने बताया कि अप्रैल 2025 में उसे बिना जीएसटी के 1663 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं। इसमें से 1082 करोड़ रुपये का काम बिल्डिंग डिविजन और 581 करोड़ रुपये का ट्रांसपोर्ट डिविजन से जुड़ा हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स सरकारी और निजी दोनों सेक्टर्स से आए हैं। इस खबर के बाद निवेशकों का कंपनी पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
एनसीसी लिमिटेड का RSI (Relative Strength Index) फिलहाल 48.6 है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक न ज्यादा खरीदा गया है न ज्यादा बेचा गया है। कंपनी 15 मई 2025 को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। साथ ही डिविडेंड की घोषणा की भी संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, एनसीसी लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 23% टूटे और बीते एक साल में 13% की गिरावट आई है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स 7.71% उछला है। कंपनी का 52 सप्ताह का हाई 364.50 रुपये और लो 170.05 रहा है। वर्तमान में एनसीसी लिमिटेड का मार्केट कैप 13,630 करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।