एनसीएलटी ने अदाणी सीमेंटेशन के अंबुजा सीमेंट्स के साथ विलय को मंजूरी दी

एनसीएलटी ने अदाणी सीमेंटेशन के अंबुजा सीमेंट्स के साथ विलय को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 05:07 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी दे दी है। अब अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार को एक इकाई के अंतर्गत एकीकृत करने और सहक्रियात्मक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले जून, 2024 में अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने अपनी सीमेंट परिसंपत्तियों के विलय और स्वामित्व पुनर्गठन की घोषणा की थी, जो अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी सीमेंटेशन के अंतर्गत हैं।

अदाणी सीमेंटेशन, अदाणी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है।

एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने 18 जुलाई को एक आदेश पारित करते हुए अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय की योजना को मंजूरी दे दी।

एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने कहा, “कंपनी की याचिका के अनुलग्नक-1 के रूप में संलग्न विलय योजना को मंजूरी दी जाती है और यह घोषित किया जाता है कि यह याचिकाकर्ता कंपनियों, उनके शेयरधारकों, लेनदारों और योजना के अंतर्गत सभी संबंधित पक्षों पर बाध्यकारी होगी।”

यह अंतर-समूह विलय शेयर अदला-बदली पर आधारित है और अदाणी एंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर मिलेंगे।

एनसीएलटी ने सूचीबद्ध इकाई अंबुजा सीमेंट्स को बाजार नियामक सेबी, तथा बीएसई, एनएसई और लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी ‘सभी लागू नियमों, परिपत्रों और निर्देशों का अनुपालन’ करने का निर्देश दिया है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय