रोजगार बढ़ाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत: पांडेय

रोजगार बढ़ाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत: पांडेय

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मुंबई, 13 मार्च (भाषा) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि रोजगार पैदा करने तथा लोगों को रोजगार के लायक बनाने के लिये नये जमाने के कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये प्रशिक्षकों को नयी तकनीकों पर अपडेट करने की आवश्यकता है। पांडेय मुंबई में एलएंडटी की कौशल प्रशिक्षक अकादमी एकेडमी (एसटीए) के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य प्रशिक्षकों के लिये एक समग्र वातावरण तैयार करना और उन्हें उद्योग के मूल्यवान विकास के दौरान विकसित होने तथा सीखने के लिये एक स्थान प्रदान करना है। एलएंडटी युवाओं को देशभर में अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर अपनी विशाल परियोजनाओं के वितरण के लिए तैयार कर रही है।’’

भाषा सुमन अजय

अजय