New GST Slabs Rate 2025: हटेगा 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब, अगले महीने जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

New GST Slabs Rate 2025: हटेगा 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब, अगले महीने जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 10:54 AM IST

New GST Slabs Rate 2025: हटेगा 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब, अगले महीने जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया
  • जीएसटी की 12% और 28% स्लैब खत्म होकर 5% और 18% में मिलेगी
  • छोटे उद्योगों और आम जनता पर टैक्स का बोझ होगा कम, बीमा और हेल्थ सेवाएं होंगी सस्ती

नई दिल्ली: New GST Slabs Rate 2025 महंगाई की मार झेल रही जनता को पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए कहा कि दिवाली पर देश की जनता को बड़ी सौगात मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर सरकारी सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि सितंबर महीने में जीएसटी काउंसिल दो दिवसीय अहम बैठक होने वाली है और माना जा रहा है कि इस बैठक में जीएसटी स्लैब को 12% और 28 पर्सेंट से घटाकर 5 और 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Read More: Mumbai Weather Update: मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी की रेड अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

सितंबर में जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक

New GST Slabs Rate 2025 सरकारी सूत्रों के मुताबिक जीएसटी की वर्तमान 12% और 28% की स्लैब को खत्म करने की योजना है। बैठक में सिर्फ दो स्लैब- 5% और 18% के प्रस्ताव को रखा जाएगा। इन्हीं दोनों कैटेगरी में 12% और 28% की स्लैब को मिलाने पर विचार किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य और जीवन बीमा सहित जरूरी सेवाओं को अधिक किफायती बनाना है, साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले उत्पादों पर करों को कम करना है।

इन वस्तुओं पर 40 प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव

वहीं, विलासिता एवं नुकसानदेह वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की एक विशेष दर रखने का प्रस्ताव रखा गया है। अब मंत्रियों का समूह इस प्रस्ताव पर चर्चा करेगा और उसके आधार पर अपनी अनुशंसा जीएसटी काउंसिल के समक्ष रखेगा। फिलहाल आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है जबकि दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर पांच प्रतिशत, मानक वस्तुओं पर 12 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों एवं सेवाओं पर 18 प्रतिशत और विलासिता एवं नुकसानदेह वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि इस साल दिवाली तक मौजूदा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह लेने के लिए तैयार इस संशोधित प्रारूप में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो कर दरें ही प्रस्तावित की गई हैं।

Read More: Lionel Messi India Tour: फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी का भारत दौरा तय.. PM मोदी, विराट कोहली जैसे दिग्गजों से होगी मुलाक़ात, देखें प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में जीएसटी सिस्टम में बड़े बदलाव की योजना की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू हो जाएंगे, जिससे टैक्स का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा।

जीएसटी स्लैब में क्या बदलाव किया जा रहा है?

सरकार 12% और 28% जीएसटी स्लैब को हटाकर केवल 5% और 18% स्लैब रखने की योजना बना रही है।

पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर क्या घोषणा की?

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि दिवाली तक नए जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिससे टैक्स का बोझ कम होगा।

जीएसटी की नई दरें कब से लागू होंगी?

जीएसटी सुधारों को दिवाली 2025 तक लागू करने की तैयारी है।

किन सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी कम होगा?

स्वास्थ्य सेवाएं, जीवन बीमा और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी कम होने से वे अधिक किफायती होंगी।

क्या विलासिता वाली वस्तुओं पर भी बदलाव होगा?

हां, सरकार ने विलासिता और नुकसानदेह वस्तुओं पर 40% विशेष जीएसटी का प्रस्ताव रखा है।