दिल्ली-NCR में 14 लाख वर्ग फुट में गोदाम बनाएंगी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, लोगोस

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लि. (एमएलएल) और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञ कंपनी लोगोस ने बुधवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 लाख वर्ग फुट के गोदामों की स्थापना के लिए दीर्घकालिक पट्टा समझौता करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुंबई, एक दिसंबर (भाषा) महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लि. (एमएलएल) और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञ कंपनी लोगोस ने बुधवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 14 लाख वर्ग फुट के गोदामों की स्थापना के लिए दीर्घकालिक पट्टा समझौता करने की घोषणा की। इस तरह की एक सुविधा पहले से काम कर रही है। इस तरह का एक प्रतिष्ठान पहले से ही काम कर रहा है।

read more: सरकारी कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना ‘‘अनिवार्य’’ है:नीतीश

तीसरा पक्ष लॉजिस्टिक्स कंपनी एमएलएल ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत लोगोस तीन ग्रेड-ए गोदाम स्थापित करेगी जो दिल्ली-एनसीआर में लोगोस लुहारी लॉजिस्टिक्स एस्टेट में स्थित होंगे और कुल 14 लाख वर्ग फुट में फैले होंगे।

पांच लाख वर्ग फुट में फैला इस तरह का पहली सुविधा इस साल जुलाई में तैयार होने के बाद पूरी तरह से काम कर रही है।

read more: कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन ने विश्व की परेशानी और बढ़ाई

बयान के मुताबिक, दो अन्य गोदामों का इस समय विकास किया जा रहा है और वे क्रमश: इस साल के अंत तक और अगले साल की शुरुआत तक चालू हो जाएंगे।