Petrol-diesel price may get cheaper before gujrat election
Today’s Petrol-Diesel Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसकी वजह से बुधवार को क्रूड में और भी ज्यादा मंदी देखी गई। इस बीच पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्तर पर ही बने हुए हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनी HPCL ने अपने अब तक का सबसे बड़ा घाटा होने की जानकारी दी थी।
क्रूड में गिरावट और कंपनियों को हो रहे नुकसान के बीच जानकार तेल की कीमत में किसी भी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। पिछले करीब ढाई महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार सरकार ने तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी।
जुलाई की शुरुआत में 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जाने वाले क्रूड ऑयल के भाव में फिर बड़ी गिरावट चल रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव गिरकर 90.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड टूटकर 96.25 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया। जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये घटाकर राज्य के लोगों को राहत दी थी।
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए तेल कंपनियां SMS के माध्यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं। रेट के बारे में जानकारी लेने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें।