एनएचपीसी शुद्ध लाभ जून तिमाही में मामूली बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये पर

एनएचपीसी शुद्ध लाभ जून तिमाही में मामूली बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 1,108.46 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,095.38 करोड़ रुपये रहा था।

एनएचपीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 3,037.92 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,010.22 करोड़ रुपये थी।

एनएचपीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि बिजली मंत्रालय ने कंपनी के निदेशक (तकनीकी) राज कुमार चौधरी को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति सात अगस्त से उनकी सेवानिवृत्ति या 30 जून, 2025 (जो भी पहले हो) तक प्रभावी रहेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय