नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कौशल और प्रतिभा विकास से जुड़ी कंपनी एनआईआईटी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 43.6 प्रतिशत घटकर 4.37 करोड़ रुपये रहा। यह गिरावट प्रौद्योगिकी और बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्रों में अशांत माहौल से उत्पन्न चुनौतियों के कारण आई है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 7.75 करोड़ रुपये का मुनाफा (मूल कंपनी के मालिकों के कारण) हुआ था।
कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में थोड़ा बढ़कर 84.11 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 82.47 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण