(No Penalty For Low Balance, Image Credit: Meta AI)
No Penalty For Low Balance: खाताधारकों के लिए राहत भरी एक बड़ी खबर आई है। केनरा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है। अब बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह नियम 1 जून 2025 से लागू कर दिया गया है।
केनरा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह नियम सभी सेविंग्स अकाउंट, एनआरआई सेविंग्स अकाउंट और सैलरी अकाउंट पर लागू होगा। इसके पहले यदि कोई ग्राहक अपने खाते में हर महीने न्यूनतम निर्धारित राशि मेंटेन नहीं करता था तो उसे शुल्क देना पड़ता था। अब यह शर्त हटा ली गई है।
वहीं, केनरा बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह नई सुविधा 1 जून 2025 से प्रभावी माना जाएगा। इसके बाद से न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी, जिससे लाखों ग्राहकों को हर महीने लगने वाले चार्ज से छुटकारा मिलेगा।
यह फैसला खासतौर से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जो मासिक रूप से अपने खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए नहीं रख पाते। अक्सर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खाताधारक इस शर्त के चलते हर महीने शुल्क का सामना करते थे।
फिलहाल यह सुविधा सिर्फ केनरा बैंक द्वारा दी गई है। अन्य बैंकों में अभी भी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर शुल्क वसूला जाता है। देश के अलग-अलग बैंकों में शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस की शर्तें लागू होती हैं। इस कारण जरूरी है कि ग्राहक समय-समय पर अपने बैंक के नियम और शर्तों की जानकारी अपडेट करते रहें। कुछ बैंक मिनिमम बैलेंस न रखने पर चेकबुक, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी बंद कर सकते हैं।