अब सिर्फ 26 रुपये में कर सकते है विदेश यात्रा, ऑफर खत्म होने से पहले करें बुकिंग

अब सिर्फ 26 रुपये में कर सकते है विदेश यात्रा, ऑफर खत्म होने से पहले करें बुकिंग! Now you can travel abroad for just 26 rupees

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 03:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली: Travel abroad just at 26 rupees: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअरसल, वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट ने हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। जिससे आप बेहद ही कम पैसे में हवाई सफर कर सकते है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: नदी किनारे खेल रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, पेट से मासूम को निकालने की कोशिश जारी

Travel abroad for 26 rupees: अगर आपको कोई कहे कि 26 रुपये में आप हवाई यात्रा कर सकते है ​क्या आप विश्वास करेंगे? शायद नहीं। लेकिन ये बिल्कुल सच है। दरअरसल, वियतनाम की एव‍िएशन कंपनी वियतजेट गोल्डन वीक मना रही है। इस मौके पर 7,700 वियतनामी डोंग में घरेलू के साथ-साथ आप अतंरराष्ट्रीय उड़ानों में टिकट पर छूट दी जा रही है। जी हां, वियतजेट डबल 7/7 दिन के सम्मान में 26 रुपये में टिकट बुकिंग का मौका दे रही है।

Read More: भारत के सबसे बुजुर्ग बाघ ने दुनिया को कहा अलविदा, वन विभाग के अधिकारियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Travel abroad for 26 rupees: आपको बता दें कि डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट के ल‍िए आप 13 जुलाई 2022 तक बुक करा सकते हैं। इस दौरान बुक‍ कराई गई ट‍िकट पर आप 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक यात्रा कर सकते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें