old pension scheme
नईदिल्ली। NPS Pension On investing will you get Rs 2 lakh जैसे जैसे उम्र ढलती जाती है सबसे बड़ी चिंता होती है घर के खर्चें। इस बुढ़ापे में न तो आप काम कर सकते है और न ही पैसे कमा सकते है। अगर ऐसी स्थिति में आप चाहते है कि बुढ़ापा सुरक्षित रहे और पैसे की परेशानियां न हो तो आप बुढ़ाापा आने से पहले ही प्लानिंग कर ले।
NPS Pension On investing will you get Rs 2 lakh रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो। अगर आप अभी से अपना पैसा सेविंग करते होंगे तो रिटायरमेंट के बाद यही पैसा आपका बहुत काम आएगा। रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स।
वहीं केंद्र सरकार आपकी रिटायमेंट को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। जहां आप निवेश करके आसानी से अपने बुढ़ापे के समय पैसा कमा सकते है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप भी यह जरूर सोचते होंगे कि जब आप रिटायर हों तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने मोटी रकम मिले।
Read More: रमन परिवार की संपत्ति 15 सौ गुना कैसे हुआ, नान घोटाले में CM मैडम कौन है?, हिमाचल से लौटते ही बीजेपी पर बरसे सीएम भूपेश
नेशनल पेंशन सिस्टम ये केंद्र सरकार की सरकारी पेंशन योजना है। जिसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है। इसमें आपको सरकार की तरफ से गारंटी भी मिलती है। अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते है तो इसमें आप निवेश कर सकते है।
NPC में 40 सालों तक हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर आपको 1.91 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके बाद आपको मैच्युरिटी अमाउंट के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी। इसके तहत आपको Systematic Withdrawal Plan (SWP) से 1.43 लाख रु और 63,768 रुपये का मासिक रिटर्न भी मिलेगा।