एनटीपीसी नौ मई को एनसीडी के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

एनटीपीसी नौ मई को एनसीडी के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 06:36 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि उसने नौ मई को निजी नियोजन (प्लेसमेंट) के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

सूचना के अनुसार, एनटीपीसी ने 29 जून, 2024 को बोर्ड के प्रस्ताव और 29 अगस्त, 2024 को शेयरधारकों के प्रस्ताव के माध्यम से प्राप्त अनुमोदन के तहत, नौ मई, 2025 को 4,000 करोड़ रुपये के बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है, जो 10 साल की अवधि के लिए 6.84 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर पर निजी नियोजन के माध्यम से नौ मई, 2035 को परिपक्व होगा।

इसमें कहा गया है कि उपर्युक्त अनुमोदन के तहत डिबेंचर का यह दूसरा निर्गम है। इसमें कहा गया है कि डिबेंचर को बीएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय