नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी गुजरात में 9.9 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का वाणिज्यिक संचालन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू करेगी।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
एनटीपीसी ने कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की एक समूह कंपनी द्वारा विकसित 9.9 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक संचालन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा।
कंपनी ने बताया कि यह परियोजना गुजरात राज्य के भुज में स्थित 92.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना के शुरू होने के साथ ही एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता 84,049 मेगावाट हो जाएगी।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय