ओमेक्स समूह ने लुधियाना में 220 करोड़ रुपये में पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

ओमेक्स समूह ने लुधियाना में 220 करोड़ रुपये में पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 04:53 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 04:53 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी ओमेक्स समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने पंजाब के लुधियाना में 220 करोड़ रुपये में पांच एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया है।

ओमेक्स ने बयान में कहा कि उसने ‘रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया जरिये पांच एकड़ से अधिक जमीन हासिल की है।’’ बयान के मुताबिक, यह अधिग्रहण 220 करोड़ रुपये में हुआ है।

ओमेक्स इस जमीन पर आवासीय और वाणिज्यिक दोनों परियोजनाएं विकसित करेगी।

ओमेक्स समूह के कार्यकारी निदेशक जतिन गोयल ने कहा कि इस अधिग्रहण से प्रमुख बाजारों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय