नई दिल्ली। पतंजलि रिटेल की सफलता के बाद अब अब डेयरी प्रोडक्ट की ओर भी अपने कदम बढ़ा रहा है। जिसकी शुरूआत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव ने पतंजलि के 5 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करके की। अब मार्केट में पतंजलि गाय का दूध , छाछ , पनीर और दिव्य जल के साथ पतंजलि फ्रोजन भी उपलब्ध होगा।
पढ़ें-गोवा की तर्ज पर विकसित हो रहा गंगरेल,14 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री करेंगे वुडन कॉटेज का उद्घाटन
बाबा रामदेव ने पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट की शुरूआत करते हुए इस मौके पर खुद दूध दुहते भी नजर आए। इसी के साथ दूध प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में आने के साथ ही रामदेव का सीधा मुकाबला अमूल और मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियों से होगा।
Now you have #PatanjaliCowMilk & complete range of #PatanjaliDairyProducts for nourishing your family pic.twitter.com/q4TASQI0Ik
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) September 13, 2018
बता दें कि पतंजलि गाय का दूध की कीमत दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य शहरों में 40 रुपये लीटर होगी, यानी आधा लीटर 20 रुपये और 200 एमएल 10 रुपये में मिलेगा। वहीं, पतंजलि गाय का दही 50 रुपये किलो और पतंजलि 1 किलो पनीर 280 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा।
वेब डेस्क, IBC24