Petrol Diesel Price 28 January 2026: ग्लोबल टेंशन का लगा झटका! फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज इतने रुपये बढ़ गए ईंधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट?

Petrol Diesel Price 28 January 2026: बुधवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 2 डॉलर प्रति बैरल की तेजी है, जिससे ईंधन की महंगाई सीधे देश में दिखाई दे रही है।

Petrol Diesel Price 28 January 2026: ग्लोबल टेंशन का लगा झटका! फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज इतने रुपये बढ़ गए ईंधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट?

(Petrol Diesel Price 28 January 2026/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 28, 2026 / 11:25 am IST
Published Date: January 28, 2026 11:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • 28 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे लागू हुईं।
  • ग्लोबल तेल बाजार में तनाव और ईरान संकट से ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर बढ़ा।
  • यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.90 रुपये और डीजल 88.01 रुपये लीटर पर।

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price in India बुधवार, 28 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें घोषित कीं। भारत में ईंधन की कीमतें रोजाना तय होती हैं और यह अंतरराष्ट्रीय तेल की दर, डॉलर-रुपया विनिमय दर, टैक्स और डीलर मार्जिन जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं। इस बार बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब फरवरी 2026 का आम बजट आने वाला है। इससे पहले यह देखा जा रहा है कि बजट के आसपास ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव आम माना जाता है।

ग्लोबल तनाव का असर (Impact of Global Stress)

दरअसल, ईरान संकट और खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव का असर अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार (Petrol Diesel Price) पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में करीब 2 डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई, जिससे सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई। वर्तमान में ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग 68 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 62.49 डॉलर प्रति बैरल है।

देश के विभिन्न शहरों में तेल की नई कीमतें (Petrol Diesel Latest Prices)

देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतें थोड़ी भिन्न हैं। यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 2 पैसे बढ़कर 94.90 रुपये लीटर और डीजल 3 पैसे बढ़कर 88.01 रुपये लीटर पर पहुंच गया। गाजियाबाद में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 94.75 रुपये और डीजल 19 पैसे बढ़कर 87.86 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, पटना में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 105.47 रुपये लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 91.71 रुपये लीटर हो गया।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (रुपये/लीटर)

शहर  पेट्रोल (₹/L) डीजल (₹/L)
नई दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34
अहमदाबाद 94.49 90.17
बेंगलुरु 102.92 89.02
हैदराबाद 107.46 95.7
जयपुर 104.72 90.21
लखनऊ 94.69 87.8
पुणे 104.04 90.57
चंडीगढ़ 94.3 82.45
इंदौर 106.48 91.88
पटना 105.47 91.71
गाजियाबाद 94.75 87.86
गौतमबुद्ध नगर 94.9 88.01

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी (Rise in Crude Oil Prices)

पिछले 24 घंटों में कच्चे तेल की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर बढ़कर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई भी 10 सेंट की बढ़त के साथ 62.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस बढ़त का असर घरेलू पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी साफ दिख रहा है, जिससे आम उपभोक्ता की जेब पर असर पड़ रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।