Petrol Diesel Price 30 September 2025: पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 2.48 रुपए महंगा! आज आधी रात से लागू हो जाएंगे नए दाम / Image: File
बिजनेस: Petrol Diesel Price 30 August 2025 सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव करते हुए आम जनता को राहत देने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए ईंधन के दाम को कम करने का फैसला लिया है। बता दें कि 15 दिन पहले ही सरकार ने डीजल के दाम में कटौती करते हुए बस-ट्रक मालिकों को बड़ी राहत दी थी। अब खबर आ रही है कि सरकार ने पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम में भी राहत देने की तैयारी कर ली है।
Petrol Diesel Price 30 August 2025 मिली जानकारी के अनुसार आगामी 1 सितंबर से पेट्रोल के दाम में 0.61 पैसे और डीजल के रेट में 3.13 रुपए की कटौती हो सकती है। इसी तरह, केरोसिन की कीमत में 1.57 रुपए प्रति लीटर और हल्के डीजल तेल (LDO) में 2.61 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) अपनी कीमतों की गणना को अंतिम रूप देकर कार्यपत्रक पेट्रोलियम मंत्रालय को भेजेगा, जो इसे वित्त प्रभाग के साथ साझा करेगा। नई कीमतों पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के साथ परामर्श के बाद लिया जाएगा।
बता दें कि पिछले पखवाड़े में पाकिस्तान सरकार ने डीजल के रेट में 12.84 रुपए की कटौती की थी। जबकि पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं, केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) की कीमत 7.19 रुपए और लाइट डीज़ल की कीमत 8.20 रुपए की कमी की गई थी।
फिलहाल डीजल 12.84 रुपए सस्ता होने के बाद अब 272.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि केरोसिन ऑयल (मिट्टी का तेल) की कीमत 7.19 रुपए घटकर 178.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, लाइट डीज़ल की कीमत 8.20 रुपए घटकर 162.37 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।