Petrol Diesel Price: एक बार फिर महंगाई की मार! डीजल की कीमत में 6 रुपए की बढ़ोतरी, इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल, जानिए ईंधन की ताजा कीमतें

एक बार फिर महंगाई की मार! डीजल की कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी, Petrol Diesel Price Latest News Petrol ka rate kya hai Diesel Price Latest Update

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 09:49 AM IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत PKR 265.45 प्रति लीटर पर स्थिर रखी है।
  • हाई-स्पीड डीज़ल (HSD) की कीमत PKR 6 प्रति लीटर बढ़कर 284.44 हो गई है।
  • कुवैत से सप्लाई प्रभावित होने और वैश्विक कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान के आयात खर्च में बढ़ोतरी हुई है।

इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest News लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब जीवन-यापन पहले जितना सुलभ नहीं आ रहा है। हरदिन आम आदमी महंगाई की मार से जूझ रही है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। लिहाजा परिवहन की लागत बढ़ रही है और सब्जी के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने अपने नागरिकों को एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है। वहां की सरकार ने डीजल की कीमत बढ़ा दी है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर से हाल में जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) की सिफारिशों पर फैसला लेते हुए अगले दो हफ़्तों के लिए पेट्रोल की कीमत PKR 265.45 प्रति लीटर पर स्थिर रखने का निर्णय लिया है। वहीं सरकार ने हाई-स्पीड डीज़ल (HSD) की कीमत PKR 6 प्रति लीटर बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ अब डीजल की कीमत 284.44 रुपए तक पहुंच गई है। पेट्रोल की कीमत 265.45 प्रति लीटर पर स्थिर है।

पिछले पखवाड़े में बढ़ी थी दोनों की कीमत

Petrol Diesel Price Latest News इससे पहले 1 नवंबर को भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। तब पेट्रोल में 2.43 और HSD में 3.02 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। खाड़ी क्षेत्र में डीज़ल की सप्लाई प्रभावित होने के चलते 16 नवंबर से कीमतों में PKR 9.60 प्रति लीटर तक उछाल की आशंका जताई गई थी। पाकिस्तान कुवैत से डीज़ल आयात पर अत्यधिक निर्भर है, और वहीं कुवैती रिफाइनरियों में चल रहे मेंटेनेंस को 15 दिन और बढ़ा दिए जाने से हालात और कठिन हो गए हैं। कुवैत की अल-ज़ौर रिफाइनरी में भी उत्पादन प्रभावित है और इसकी तीन में से केवल दो यूनिट ही सामान्य रूप से काम कर पा रही हैं। उत्पादन में गिरावट ने वैश्विक डीज़ल कीमतों को ऊपर धकेला है, जिसका सीधा असर पाकिस्तान के आयात बिल पर पड़ा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

पाकिस्तान में वर्तमान पेट्रोल की कीमत क्या है?

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत फिलहाल PKR 265.45 प्रति लीटर है।

डीज़ल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है?

सरकार ने हाई-स्पीड डीज़ल में PKR 6 प्रति लीटर की वृद्धि की है, जिससे उसकी नई कीमत PKR 284.44 प्रति लीटर हो गई है।

पाकिस्तान में ईंधन की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

कुवैत की रिफाइनरी में मेंटेनेंस, खाड़ी क्षेत्र में सप्लाई बाधित होने और वैश्विक डीज़ल कीमतों में उछाल के कारण पाकिस्तान के आयात खर्च बढ़े हैं, जिससे ईंधन महंगा हुआ है।

क्या पेट्रोल की कीमत में आगे कमी की संभावना थी?

हाँ, अंतरराष्ट्रीय डेटा के अनुसार पेट्रोल में लगभग PKR 1.96 प्रति लीटर की कमी की संभावना जताई गई थी, लेकिन कीमत स्थिर रखी गई।

पिछली बार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें कब बढ़ाई गई थीं?

1 नवंबर को पेट्रोल में PKR 2.43 और डीज़ल में PKR 3.02 प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।