इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest News लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब जीवन-यापन पहले जितना सुलभ नहीं आ रहा है। हरदिन आम आदमी महंगाई की मार से जूझ रही है। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। लिहाजा परिवहन की लागत बढ़ रही है और सब्जी के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने अपने नागरिकों को एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है। वहां की सरकार ने डीजल की कीमत बढ़ा दी है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर से हाल में जारी एक आदेश में कहा गया है कि सरकार ने ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) की सिफारिशों पर फैसला लेते हुए अगले दो हफ़्तों के लिए पेट्रोल की कीमत PKR 265.45 प्रति लीटर पर स्थिर रखने का निर्णय लिया है। वहीं सरकार ने हाई-स्पीड डीज़ल (HSD) की कीमत PKR 6 प्रति लीटर बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ अब डीजल की कीमत 284.44 रुपए तक पहुंच गई है। पेट्रोल की कीमत 265.45 प्रति लीटर पर स्थिर है।
Petrol Diesel Price Latest News इससे पहले 1 नवंबर को भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। तब पेट्रोल में 2.43 और HSD में 3.02 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। खाड़ी क्षेत्र में डीज़ल की सप्लाई प्रभावित होने के चलते 16 नवंबर से कीमतों में PKR 9.60 प्रति लीटर तक उछाल की आशंका जताई गई थी। पाकिस्तान कुवैत से डीज़ल आयात पर अत्यधिक निर्भर है, और वहीं कुवैती रिफाइनरियों में चल रहे मेंटेनेंस को 15 दिन और बढ़ा दिए जाने से हालात और कठिन हो गए हैं। कुवैत की अल-ज़ौर रिफाइनरी में भी उत्पादन प्रभावित है और इसकी तीन में से केवल दो यूनिट ही सामान्य रूप से काम कर पा रही हैं। उत्पादन में गिरावट ने वैश्विक डीज़ल कीमतों को ऊपर धकेला है, जिसका सीधा असर पाकिस्तान के आयात बिल पर पड़ा है।