Petrol Diesel Price 20 December 2025: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने चुपके से बढ़ा इतने रुपए दिए दाम / Image: File
इस्लामाबादः Petrol Diesel Price News Latest Update: बढ़ती महंगाई ने हर किसी को परेशान कर रखा है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत की उम्मीदों से देख रहा है, लेकिन अब सरकार की ओर से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो हालात और खराब है। यहां की महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच अब वहां की सरकार ने पाकिस्तानी आवाम को महंगाई का एक और झटका दिया है। सरकार ने डीजल की कीमत बढ़ा दिया है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
Petrol Diesel Price News Latest Update: जारी आदेश में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य भिन्नताओं के आधार पर पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की हैं। सरकार ने पेट्रोल के दाम को स्थिर रखा है। यानी पेट्रोल की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। पेट्रोल की कीमत 247.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 251.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही 30 सितंबर को सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। पेट्रोल की कीमत में 2.7 रुपये, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 3.40 रुपये और लाइट-स्पीड डीजल की कीमत में 1.3 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।