Publish Date - June 2, 2025 / 08:37 AM IST,
Updated On - June 2, 2025 / 08:37 AM IST
Petrol Diesel Price Today: 82 रुपए हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमत में भी आई गिरावट / Image Source: File
HIGHLIGHTS
आज पेट्रोल की कीमत में ₹1 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है कुछ जिलों में
गाजीपुर में पेट्रोल सबसे ज्यादा सस्ता हुआ, ₹1.00 की कटौती
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी स्थानीय रेट में हल्का बदलाव देखने को मिला है
नई दिल्ली: Petrol Price Today State Wise भारत में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के अनुसार रोजाना नया रेट जारी किया जाता है। महंगाई के इस दौर में तेजी से बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर आम जनता बेहद परेशान है। ऐसे में 2 जून सोमवार के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम (Petrol Diesel Rates) जारी किए गए हैं।
Petrol Price Today State Wise आज जारी रेट के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि कुशीनगर (+₹0.49), रामपुर (+₹0.49), ललितपुर (+₹0.35), हाथरस (+₹0.36) और बिजनौर (+₹0.39) में देखी गई। जबकि पेट्रोल की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट गाजीपुर (-₹1.00), बहराईच (-₹0.99), फ़तेहपुर (-₹0.70) और आजमगढ़ (-₹0.44) में दर्ज की गई। इससे पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत 101.46 रुपए से बढ़कर 101.72 रुपए हो गई थी। वहीं, डीजल की कीमत 93.02 रुपए से बढ़कर 93.27 रुपए हो गई है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपए और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर है।