Kedarnath Dham Darshan 2025: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़.. एक महीने के भीतर 7 लाख ने किये दर्शन, सीएम ने बताया, ‘आस्था और संस्कृति की धुरी’

इस साल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। बाबा के कपाट खुले एक माह बीत चुका है। रविवार 1 जून को बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख को पार कर गई है।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 08:02 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:03 AM IST

Kedarnath Dham Darshan 2025 || Image- Dr Bishnu Prasad Panigrahi,MD X Handle

HIGHLIGHTS
  • बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए एक महीने में 7 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
  • यात्रा से स्थानीय व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिल रहा है।
  • केदारनाथ यात्रा से सरकार को भारी राजस्व और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

Kedarnath Dham Darshan 2025: देहरादून: उत्तराखंड में स्थित छोटे चार धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखें को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा में पहुँच रहे है। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था और संस्कृति की धुरी बन गई है । सरकार का लक्ष्य न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करना है , बल्कि स्थानीय युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।

Read More: MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: मुंबई को हराकर पंजाब ने कटवाया फाइनल का टिकट, श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी 

सीएम धामी ने कहा, “हम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और समृद्ध बनाने की दिशा में हरसंभव कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री केदारनाथ धाम यात्रा हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। एक ओर जहां बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, वहीं बढ़ती यात्रा से स्थानीय लोगों को रोजगार का भी निरंतर लाभ मिल रहा है।” उन्होंने कहा, “दूसरी ओर यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शासन-प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं से भी सरकार को भारी राजस्व प्राप्त हो रहा है। बाबा के कपाट खुले एक माह बीत चुका है और इस एक माह में सरकारी सुविधाओं से लेकर स्थानीय व्यापारियों ने दो अरब से अधिक का कारोबार किया है। जून माह की शुरूआत से ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है, जिसका लाभ स्थानीय व्यापारियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा।”

Read Also: PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 203 रन बनाये, नमन धीर ने अंत में तूफानी पारी खेली

श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख के पार

Kedarnath Dham Darshan 2025: गौरतलब है कि, इस साल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। बाबा के कपाट खुले एक माह बीत चुका है। रविवार 1 जून को बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7 लाख को पार कर गई है। अगर पिछले एक माह का औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन 24 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंचे हैं।

1. प्रश्न: केदारनाथ धाम यात्रा 2025 की शुरुआत कब हुई?

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे।

2. प्रश्न: अब तक कितने श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं?

केवल एक महीने में ही 7 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

3. प्रश्न: केदारनाथ यात्रा से स्थानीय लोगों को क्या लाभ मिल रहा है?

यात्रा से स्थानीय व्यापारियों, युवाओं और महिला समूहों को रोजगार और आय के अवसर मिल रहे हैं।