(PF Interest Deposit, Image Credit: ANI News)
PF Interest Deposit: इस वर्ष कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2024–25 के लिए 8.25% सालाना ब्याज को सही समय में खाताधारकों के अकाउंट में जमा कर दिया गया है। अब तक कुल 32.39 करोड़ PF अकाउंट्स में यह राशि जमा की चुकी है, जिसमें कुल जमा लगभग 4,000 करोड़ रुपये है। वहीं, शेष बचे EPF खाताधारकों को अगले एक सप्ताह में पैसा मिलने की संभावना जताई गई है।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, EPFO ने 13.86 लाख प्रतिष्ठानों (99.9%) में खातों को अपडेट कर दिया है। इससे 33.56 करोड़ PF खाताधारकों में से 96.51% (यानी 32.39 करोड़) खातों में ब्याज की राशि जमा की जा चुकी है। बाकी प्रतिष्ठानों का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं, पिछले साल ब्याज अगस्त से जमा हुआ था और दिसंबर तक लंबी प्रक्रिया पूरी हुई थी। लेकिन इस बार EPFO ने जून में रिकॉर्ड समय में काम पूरा कर लिया। इसका मतलब है कि खातों में ब्याज पांच महीने पहले ट्रांसफर हो गया।
वित्त मंत्रालय ने 2024–25 के लिए EPFO में 8.25% सालाना ब्याज की घोषणा की थी, जिसे 22 मई 2025 को मंजूरी मिली थी। इस दर के लागू होते ही EPFO ने सभी खातों में ब्याज रिफ्लेक्ट करना शुरू कर दिया।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ब्याज की राशि जमा हुई है या नहीं, तो इन तरीकों से मालूम करें-
ब्याज की राशि इस वर्ष पहले से जमा होने की प्रक्रिया ने EPFO और सदस्यों दोनों के लिए सुविधा बढ़ा दी है। अब खाताधारकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। अगर आपने अभी तक बैलेंस चेक नहीं किया है, तो ऊपर दिए गए आसान तरीके से अपना PF बैलेंस व ब्याज कितना मिला है ये सब चेक कर सकते हैं।