फोनपे ने मेटा के शिवनाथ ठुकराल को सार्वजनिक नीति एवं सरकारी मामलों का उपाध्यक्ष किया नियुक्त

फोनपे ने मेटा के शिवनाथ ठुकराल को सार्वजनिक नीति एवं सरकारी मामलों का उपाध्यक्ष किया नियुक्त

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 12:33 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे ने मेटा के पूर्व कार्यकारी शिवनाथ ठुकराल को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक नीति एवं सरकारी मामलों का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि मेटा में प्रौद्योगिकी एवं वित्तीय समावेश पर नियामक रणनीति का नेतृत्व करने वाले ठुकराल अब फोनपे की नीतिगत भागीदारी एवं रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे।

वह फोनपे की नेतृत्व दल का हिस्सा होंगे और सह-संस्थापक समीर निगम तथा राहुल चारी के अधीन काम करेंगे।

निगम ने कहा, ‘‘ हम शिवनाथ के फोनपे दल में शामिल होने से खुश हैं। उनके पास सार्वजनिक नीति, नियामक ढांचे और रणनीतिक वकालत का समृद्ध अनुभव एवं गहरी समझ है।’’

ठुकराल ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ), यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) जैसे विभिन्न उद्योग संघों का हिस्सा हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका