मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) छोटे वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता पियाजियो व्हीकल्स को उम्मीद है कि संरचनात्मक बदलाव और अन्य कारकों के कारण, घरेलू बाजार में एल5 इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड की पहुंच 2028 के मध्य तक अधिकतम 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले महीने दो नए इलेक्ट्रिक यात्री तिपहिया- एप ई-सिटी अल्ट्रा और उन्नत एप एफएक्स मैक्स पेश किए थे। कंपनी ने कहा कि सरकार को प्रोत्साहनों को जारी रखने के मुद्दे पर स्पष्टता प्रदान करने की आवश्यकता है।
पियाजियो कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल), इतालवी वाहन कंपनी पियाजियो समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी है।
पीवीपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डिएगो ग्रैफी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “पिछले डेढ़ साल में देश में एल5 श्रेणी के इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की पहुंच में तेज़ी आई है। और यह तब है जब इसी अवधि में ‘फेम’ कार्यक्रम के तहत सरकारी प्रोत्साहन घटकर एक-चौथाई रह गए हैं।”
उन्होंने कहा कि अगर पहुंच इसी गति से जारी रही, तो “उम्मीद है कि प्रोत्साहन वापस लेने के बावजूद भी 2027 के अंत तक या 2028 के मध्य की शुरुआत तक यह 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा, क्योंकि बाज़ार में एक संरचनात्मक बदलाव हो रहा है।”
इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में दो श्रेणियां – एल5 और एल3 हैं। एल5 श्रेणी में यात्रियों या माल ढोने वाले तिपहिया ऑटो-रिक्शा शामिल हैं, जबकि ई-कार्ट एल3 श्रेणी में आते हैं।
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें, दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहनों के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से स्वीकार्यता के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
भाषा अनुराग
अनुराग