प्रेस्टीज ग्रुप को मुंबई में अपनी आवासीय परियोजना से 2,000 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद

प्रेस्टीज ग्रुप को मुंबई में अपनी आवासीय परियोजना से 2,000 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 06:16 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मुंबई में अपनी नई आवासीय परियोजना से लगभग 2,000 करोड़ रुपये की राजस्व आय का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने मंगलवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसने मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के दहिसर-मीरा रोड कॉरिडोर पर स्थित एक नई आवासीय परियोजना ‘प्रेस्टीज गार्डन ट्रेल्स’ शुरू की है।

करीब 5.2 एकड़ में फैली इस परियोजना में 1,324 इकाइयां विकसित की जाने वाली हैं जिसका सकल विकास मूल्य (जीडीवी) लगभग 2,000 करोड़ रुपये है।

प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा, ‘‘मुंबई हमारे फोकस वाले प्रमुख बाजारों में से एक है। आगामी परियोजना मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में गुणवत्तापूर्ण मध्य-खंड आवास की मजबूत मांग में कंपनी के विश्वास को दर्शाती है।’’

प्रेस्टीज एस्टेट्स ने प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच हाल ही में गाजियाबाद में 2,200 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व के साथ 620 फ्लैटों की बिक्री शुरू की।

वर्ष 1986 में स्थापित प्रेस्टीज समूह ने अब तक 19.9 करोड़ वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल का विकास कर 300 से अधिक परियोजनाएं पूरी की हैं।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम