‘एडवांटेज असम’ में घोषित एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं दिसंबर तक शुरू होंगी: मुख्यमंत्री शर्मा

‘एडवांटेज असम’ में घोषित एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं दिसंबर तक शुरू होंगी: मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 08:52 PM IST

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘एडवांटेज असम बिजनेस समिट’ के दौरान हासिल एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर काम इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इनमें सरकारी और निजी दोनों संगठनों के निवेश प्रस्ताव शामिल है।

इस साल फरवरी में दो दिवसीय व्यावसायिक सम्मेलन के दौरान राज्य को 5.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ‘एडवांटेज असम समिट’ के दौरान घोषित एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। अन्य राज्यों में जहां इस तरह के शिखर सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं, वहां इतनी तेजी से इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं होता है।’’

भाषा राजेश राजेश निहारिका

निहारिका