प्रोस्टार्म इन्फो का आईपीओ 27 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 95-105 रुपये प्रति शेयर

प्रोस्टार्म इन्फो का आईपीओ 27 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 95-105 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 06:19 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड ने बुधवार को अपने आगामी 168 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा घोषित किया।

कंपनी का आईपीओ 27 मई को खुलकर 29 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक 26 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है।

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का इरादा आईपीओ की कुल आय में से 72.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए और शेष पूंजी का इस्तेमाल अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहल पर करने का है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय