पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कोष में एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कोष में एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।

पीएनबी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह निर्णय उत्तराखंड के लोगों के साथ पीएनबी के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने कहा, ‘‘हमारी यह मदद सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि एकजुटता और सहानुभूति का एक सच्चा वादा है। हम मिलकर इस मुश्किल से उबरेंगे, फिर से निर्माण करेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत बनेंगे।’’

एक अलग बयान में, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को कहा कि उसने हाल ही में आई आपदा से प्रभावित उत्तराखंड के लोगों को सहायता प्रदान करते हुए धराली और हर्षिल में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।

भाषा योगेश रमण

रमण