रेल मंत्री ने सीन‍ियर स‍िटीजन को मिलने वाली छूट पर दिया बड़ा झटका! सदन में कही ये बातें

Railway Minister on exemption to senior citizens: बुधवार को सदन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं क्योंकि यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी पिछले साल दी गई थी।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 06:37 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 06:42 PM IST

Ashwini Vaishnav

नई दिल्ली। Railway Minister on exemption to senior citizens: अगर आप ज्यादातर ट्रेन पर सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। बुधवार को सदन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें फिलहाल बहाल नहीं की जा सकतीं क्योंकि यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी पिछले साल दी गई थी। इसके अलावा सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर के पेंशन और वेतन बिल भी बहुत ज्यादा हैं।

59000 करोड़ रुपये की सब्‍स‍िडी दी गई

महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सवाल किया था कि ट्रेन यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत कब बहाल होगी? इस पर मंत्री वैष्णव लोकसभा में जवाब दे रहे थे। बता दे कि COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से इस रियायत को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि रेलवे ने यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है, जो एक बड़ी राशि है और कुछ राज्यों के वार्षिक बजट से भी बड़ी है। उन्होंने कहा कि रेलवे का वार्षिक पेंशन बिल 60,000 करोड़ रुपये है, वेतन बिल 97,000 करोड़ रुपये है जबकि ईंधन पर 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

55 प्रतिशत कन्सेशन दिया जा रहा

रेल मंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल 59,000 यात्री सब्सिडी दी है, इसके साथ ही कई नई सुविधाएं आ रही हैं। अगर नए फैसले लेने होंगे तो हम लेंगे, फिलहाल सभी को रेलवे की स्थिति पर गौर करना चाहिए। लोकसभा में सांसद सुरेश धनोरकर ने सवाल किया कि कोविड महामारी से पहले, रेलवे में वृद्ध नागरिकों और स्वीकृति धारक पत्रकारों को जो कन्सेशन मिलता था, क्या सरकार उसे फिर से शुरू करेगी? इसपर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हर रेल यात्री को आज भी करीब-करीब 55 प्रतिशत कन्सेशन दिया जा रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समझाते हुए कहा कि अगर एक यात्री को ले जाने के लिए रेलवे की कॉस्ट 1.16 रुपये आती है तो रेलवे, यात्रियों से केवल 40-48 पैसे ही चार्ज करती है। पिछले साल केवल यात्री सेवा पर कुल सब्सिडी करीब 59 हजार करोड़ दी गई थी। इसके साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में हर साल 5000 किलोमीटर से ज्यादा का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है। इसी तरह 12 किलोमीटर प्रतिदिन नए ट्रैक लगाए जा रहे हैं जो, यूपीए सरकार में 4 किमी/दिन होता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें