राजस्थान: रीको ने मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में दो भूखंड आवंटित किए

राजस्थान: रीको ने मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में दो भूखंड आवंटित किए

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 10:27 PM IST

जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) ने ‘सनकाइंड फोटोवोल्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ को पांच-पांच एकड़ के दो भूखंड जयपुर के मातासुला औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ये भूखंड सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना के लिए आवंटित किए गए हैं। इस परियोजना के तहत कंपनी 1.5 गीगावाट सालाना क्षमता के सोलर पीवी मॉड्यूल बनाएगी।

रीको के चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने कहा, “रीको का मुख्य उद्देश्य न केवल संबंधित कंपनियों को एक उपयुक्त भूखंड मुहैया कराना है, बल्कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से पूरा करना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी निवेशकों को साथ लेकर, भूखंड आवंटन सहित उनकी सभी जरूरतों को त्वरित तरीके से पूरा करने में लगे हुए हैं।’’

कंपनी की इस परियोजना से कुल मिलाकर 800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी