मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) इंडसइंड बैंक के प्रवर्तक अशोक हिंदुजा ने मंगलवार को कहा कि बैंक के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव आनंद बैंक की पूरी संभावनाओं को साकार करने में मदद करेंगे।
हिंदुजा ने एक बयान में कहा, ‘इंडसइंड बैंक के प्रवर्तक के रूप में हम उन्हें पूर्ण समर्थन देते हैं और सफलता की शुभकामनाएं देते हैं।’
फिलहाल अंतरिम प्रबंधन के तहत संचालित हो रहा बैंक जून तिमाही में फिर से लाभ की स्थिति में लौटा है। लेकिन मार्च तिमाही में बैंक ने धोखाधड़ी, गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) को कम करके दिखाने और अन्य खामियों के चलते 2,329 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
इन समस्याओं के सामने आने के बाद तत्कालीन सीईओ सुमंत कठपालिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद नए सीईओ के तौर पर आनंद की नियुक्ति हुई है।
बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में आनंद को प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में ‘अतिरिक्त निदेशक’ और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
बैंक ने कहा कि आनंद 25 अगस्त को अपना कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण