Karwar Urban Co-operative Bank: RBI का बड़ा एक्शन, अचानक कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, कहीं आपका तो नहीं है यहां खाता?

RBI का बड़ा एक्शन, अचानक कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, RBI cancels licence of Karwar Urban Co-operative Bank due to Weak Financial Condition

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 08:10 PM IST

RBI Cancelled Bank Licence News: RBI 12 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, ग्राहक अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा? Image Source : File

HIGHLIGHTS
  • Karwar Urban Co-operative Bank का लाइसेंस रद्द, 23 जुलाई से बैंकिंग कार्य बंद।
  • DICGC से ₹5 लाख तक की जमा राशि बीमा के तहत मिलेगी।
  • 92.9% जमाकर्ता अपनी पूरी जमा राशि पाने के हकदार हैं।

मुंबई: Karwar Urban Co-operative Bank भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्नाटक स्थित कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है क्योंकि उसके पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं है। इससे, बैंक 23 जुलाई, 2025 को कारोबार बंद होने से बैंकिंग गतिविधि बंद कर देगा।

Read More : JDU MP Questions in Loksabha: ’11 साल में बिहार को नहीं मिली एक भी नई रेल’, JDU के सांसद ने संसद में किया सवाल, तो रेल मंत्री ने दिया करारा जवाब 

Karwar Urban Co-operative Bank आरबीआई ने बुधवार को बयान में कहा कि ‘सहकारी समितियों के पंजीयक, कर्नाटक’ से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है। परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता ‘जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम’ (डीआईसीजीसी) से पांच लाख रुपये की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमा राशि की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।

Read More : MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पर्यावरण विभाग से हटाए गए ये IAS अफसर, इनके विभागों में भी हुआ बदलाव 

आरबीआई ने कहा कि बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 92.9 प्रतिशत जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी जमा की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं। डीआईसीजीसी 30 जून, 2025 तक कुल बीमित जमाराशियों में से 37.79 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। आरबीआई ने कहा कि सहकारी समिति के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं।

Karwar Urban Co-operative Bank का लाइसेंस क्यों रद्द किया गया?

बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी और उसकी कमाई की संभावना भी नगण्य थी, जिससे वह सुरक्षित बैंकिंग संचालन के लिए अक्षम हो गया।

क्या अब बैंक पूरी तरह बंद हो गया है?

हाँ, RBI के आदेश के अनुसार बैंक 23 जुलाई 2025 से बैंकिंग गतिविधियाँ बंद कर चुका है।

जमाकर्ताओं को अपनी जमा राशि कैसे मिलेगी?

DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत प्रत्येक जमाकर्ता को ₹5 लाख तक की राशि बीमा के रूप में मिलेगी।

क्या सभी जमाकर्ताओं को पैसा मिलेगा?

बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 92.9% जमाकर्ता अपनी जमा की पूरी राशि DICGC से प्राप्त कर सकते हैं।

अब आगे क्या प्रक्रिया होगी?

कर्नाटक के सहकारी समितियों के पंजीयक को बैंक को बंद करने और परिसमापक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद परिसमापन की प्रक्रिया चलेगी और DICGC के माध्यम से भुगतान होगा।