RBI Increase Gold LTV Ratio: खुशखबरी.. अब सोना गिरवी रखने पर मिलेगा 10 प्रतिशत ज्यादा पैसा.. RBI ने बढ़ाया LTV का अनुपात

मान लीजिए कोई ग्राहक अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लोन लेना चाहता है। उसकी ज्वैलरी की वैल्यू 1 लाख रुपये है। तो अब 75,000 रुपये की जगह उसे 85,000 रुपये लोन मिलेगा।

RBI Increase Gold LTV Ratio: खुशखबरी.. अब सोना गिरवी रखने पर मिलेगा 10 प्रतिशत ज्यादा पैसा.. RBI ने बढ़ाया LTV का अनुपात

RBI Increased Gold LTV Ratio || Image- News9 Live file

Modified Date: June 8, 2025 / 12:25 pm IST
Published Date: June 8, 2025 12:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब सोने पर लोन का अनुपात 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है।
  • ग्राहकों को अब सोना गिरवी रखने पर ज्यादा राशि का गोल्ड लोन मिल सकेगा।
  • आरबीआई ने गोल्ड लोन नियमों में बदलाव कर आम जनता को बड़ी राहत दी है।

RBI Increased Gold LTV Ratio: मुंबई: रेपो रेट की दर में कमी करने के बाद देश की सबसे बड़े बैंक आरबीआई ने आम लोगों को एक और राहत दी है। आरबीआई की यह राहत उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो सोने को गिरवी रखकर कर्ज लेने का सोच रहे है। आरबीआई के प्रावधानों के मुताबिक़ सोने के लिए ‘लोन टू वेल्यू’ का अनुपात बढ़ा दिया गया है।

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

दस फीसदी का इजाफा

बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक़ अब 2.5 लाख रुपये के Gold Loan के लिए LTV 85 फीसदी होगा। पहले यह 75 फीसदी था। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति अचानक पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसे अपने गोल्ड (ज्वैलरी) पर ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकेगा।

 ⁠

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उदहारण से समझे

RBI Increased Gold LTV Ratio: इसे एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं। मान लीजिए कोई ग्राहक अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लोन लेना चाहता है। उसकी ज्वैलरी की वैल्यू 1 लाख रुपये है। तो अब 75,000 रुपये की जगह उसे 85,000 रुपये लोन मिलेगा। आरबीआई ने गोल्ड लोन के नियमों में कई बदलाव किए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown