RBI ने उठाया बड़ा कदम, चार सहकारी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, क्या है वजह जाने यहां

RBI restrictions on four cooperative banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

  •  
  • Publish Date - July 22, 2022 / 09:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई : RBI restrictions on four cooperative banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार सहकारी बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। इसमें ग्राहकों के अपने बैंक खातों से पैसा निकालने की सीमा लगाना शामिल है। इन बैंकों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। RBI के अनुसार, साईबाबा जनता सहकारी बैंक, द सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सूरी (पश्चिम बंगाल) और बहराइच के नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़े : National Herald Case : ED ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, अब इस दिन होगी पूछताछ 

RBI ने ग्राहकों द्वारा धन निकासी पर लगाई रोक

RBI restrictions on four cooperative banks :  आदेश के मुताबिक, साईबाबा जनता सहकारी बैंक के जमाकर्ता 20,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते है। जबकि सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक के लिए यह सीमा 50,000 रुपये है। इसी तरह, नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में निकासी की सीमा प्रति ग्राहक 10,000 रुपये कर दी गई है। RBI ने बिजनौर स्थित यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर भी कई प्रतिबंध समेत ग्राहकों द्वारा धन निकासी पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े : आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी 25 हजार से ज्यादा सैलरी, जल्द करे अप्लाई 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक पर लगा 57.75 लाख का जुर्माना

RBI restrictions on four cooperative banks :  केंद्रीय बैंक द्वारा चार सहकारी बैंकों को यह निर्देश बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत जारी किये गए है, जो छह महीने तक लागू रहेंगे। रिजर्व बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि उसने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ‘धोखाधड़ी’ से संबंधित कुछ मानदंडों के उल्लंघन को लेकर 57.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें