आरबीएल बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़ा

आरबीएल बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 05:08 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 05:08 PM IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की आरबीएल बैंक का मार्च, 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत वृद्धि के साथ 271 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक ने 883 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तब नियामक की कार्रवाई के बाद कंपनी के प्रबंधन में बदलाव भी हुआ था।

जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में इसकी मूल शुद्ध ब्याज आय सात प्रतिशत बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक आर सुब्रमनियाकुमार ने बताया कि ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) में वृद्धि सीमित रही है क्योंकि एक साल पहले ऑडिटरों की सिफारिश पर ब्याज आय में पुनर्गठित ऋण पर 72 करोड़ रुपये बकाया स्वीकार किया था, जिससे आधार बढ़ गया।

उन्होंने कहा कि इसे छोड़ दिया जाए तो एनआईआई वृद्धि 12 प्रतिशत होती।

तिमाही में अन्य आय 32 प्रतिशत वृद्धि के साथ 674 करोड़ रुपये हुई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय