नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) चालू कैलेंडर साल जनवरी-जून के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 15 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब डॉलर पर पहुंच गया है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी नाइट फ्रैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह वृद्धि भंडार गृह परिसंपत्तियों में धन के प्रवाह के कारण हुई है।
नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को जारी रिपोर्ट ‘भारत में निजी इक्विटी निवेश के रुझान: 2024 की पहली छमाही’ में कहा, “साल 2024 की पहली छमाही में भारतीय रियल एस्टेट में कुल तीन अरब डॉलर का निजी इक्विटी (पीई) निवेश किया गया है। यह 2023 की पहली छमाही के 2.6 अरब डॉलर से 15 प्रतिशत ज्यादा है।”
जनवरी-जून, 2024 में कुल निजी इक्विटी निवेश में भंडार गृह क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक 52 प्रतिशत है और इसके बाद आवास (29 प्रतिशत) और कार्यालय (20 प्रतिशत) का स्थान है।
कंपनी ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश के लिए निवेशकों की क्षेत्रीय प्राथमिकताओं में बदलाव आया है।
इसमें कहा गया, “कार्यालय क्षेत्र को 2018 के बाद से पीई निवेश का सबसे अधिक हिस्सा प्राप्त हुआ। इस क्षेत्र को भंडार गृह क्षेत्र ने पीछे छोड़ दिया।”
भाषा अनुराग अजय
अजय