रिलायंस रिटेल ने 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाये

रिलायंस रिटेल ने 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाये

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी खुदरा इकाई में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कंपनी ने 25 सितंबर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में अपनी 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनियों सिल्वर लेक पार्टनर, केकेआर, जीआईसी, टीपीजी और जनरल अटलांटिक के साथ-साथ सरकारी संपत्ति कोष मुबादला, एडीआईए और पीआईएफ को बेची।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, ‘‘आरवीएल को हिस्सेदारी बिक्री से अपने वित्तीय भागदारों से 47,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके एवज में उन्हें 69.27 करोड़ इक्विटी शेयर आबंटित किये गये।’’

आरआरवीएल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लि. देश की सबसे बड़ी, तीव्र वृद्धि वाले खुदरा कारोबार का परिचालन करती है। इसके देश भर में 12,000 दुकानें हैं। इसके कारोबार में सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक कारोबार, फैशन दुकानें, ‘ऑनलाइन’ किराना दुकान जियो मार्ट शामिल हैं।

हिस्सेदारी बेचकर जुटायी गयी राशि से रिलायंस रिटेन ‘ऑनलाइन’ और ‘आफलाइन’ दोनों बाजारों में मजबूती के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी।

इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफार्म्स के लिये फेसबुक, गूगल जैसे निवेशकों से 1.52 लाख करोड़ रुपये जुटाये थे।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर