रिलायंस रिटेल का चौथी तिमाही में कर पूर्व लाभ 41.5 प्रतिशत उछलकर 3,617 करोड़ रुपये रहा

रिलायंस रिटेल का चौथी तिमाही में कर पूर्व लाभ 41.5 प्रतिशत उछलकर 3,617 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 41.45 प्रतिशत बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए….ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और एर्मोटाइजेशन पूर्व लाभ) एक साल पहले 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,557 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में 20.04 प्रतिशत बढ़कर 41,296 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 34,402 करोड़ रुपये थी।

आरआईएल ने एक बयान में कहा, ‘‘कारोबार के लिये चौथी तिमाही शानदार तिमाही रही। तिमाही आय और कर पूर्व लाभ अबतक के उच्चतम स्तर पर रही जबकि परिचालन की स्थिति ज्यादा सामान्य नहीं रही है।’’

कंपनी के अनुसार शुद्ध लाभ मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में कंपनी का ईबीआईटीडीए मामूली 1.09 प्रतिशत बढ़कर 9,789 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 9,683 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में आय 4.92 प्रतिशत घटकर 1,39,077 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 1,46,272 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार रिलायंस रिटेल ने आलोच्य तिमाही में 826 नये स्टोर खोले। इसके साथ उसके दुकानों की संख्या 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार 12,711 पहुंच गयी है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर