नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 205.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 141.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,564.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,203.3 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,771.9 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2,335.1 करोड़ रुपये था।
सिंगापुर स्थित विल्मर शुगर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की अनुषंगी श्री रेणुका शुगर्स देश के सबसे बड़ी चीनी और हरित ऊर्जा (एथनॉल और नवीकरणीय ऊर्जा) उत्पादकों में से एक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
अजय