औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 5.14 प्रतिशत हुई

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 5.14 प्रतिशत हुई

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के चलते औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2021 में घटकर 5.14 प्रतिशत हो गई, जो मार्च में 5.64 प्रतिशत थी।

श्रम मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल महीने में साल-दर-साल आधार पर मुद्रास्फीति 5.14 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 5.64 प्रतिशत और पिछले साल के समान महीने में 5.45 प्रतिशत थी।’’

बयान के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति अप्रैल में 4.78 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 5.36 प्रतिशत और अप्रैल 2020 में 6.56 फीसदी थी।

अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक) अप्रैल 2021 में 0.5 अंक बढ़कर 120.1 अंक हो गया, जो मार्च में 119.6 अंक था।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सूचकांक में वृद्धि से श्रमिक वर्ग का वेतन बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें देय महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 के दौरान मुद्रास्फीति में गिरावट उपभोक्ताओं के लिए राहत का संकेत है, जो मुख्य रूप से सब्जियों की खुदरा कीमतों में कमी के कारण है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर