खुदरा निवेशक एनएसई-आईएफएससी के जरिये अमेरिकी शेयर बाजार में कर सकेंगे कारोबार

खुदरा निवेशक एनएसई-आईएफएससी के जरिये अमेरिकी शेयर बाजार में कर सकेंगे कारोबार

  •  
  • Publish Date - March 3, 2022 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण अनुषंगी इकाई एनएसई आईएफएससी ने गैर-प्रायोजित डिपॉजिटरी प्राप्तियों में लेनदेन शुरू किया है। इसके साथ अब भारतीय खुदरा निवेशक अमेरिकी शेयरों में आसानी और किफायती तरीके से कारोबार कर सकते हैं।

इसके तहत खुदरा निवेशक न्यूयार्क शेयर बाजार (एनवाईएसई) और नैस्दैक में सूचीबद्ध अमेरिकी शेयरों में कारोबार कर सकेंगे।

एनएसई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार उसने गैर-प्रायोजित डिपॉजिटरी प्राप्तियों में व्यापार एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर आईएफएससीए द्वारा निर्धारित नियामक ‘सैंडबॉक्स’ ढांचे के तहत शुरू किया है।

इसके साथ ही भारतीय खुदरा निवेशक अब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत एनएसई आईएफएससी मंच पर लेनदेन कर सकेंगे।

भाषा जतिन रमण

रमण