रॉयल एनफील्ड की बिक्री अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,951 इकाई पर पहुंची

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,951 इकाई पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 02:08 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,951 इकाई हो गई।

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,10,574 इकाई बेची थीं।

रॉयल एनफील्ड ने रविवार को बयान में कहा कि घरेलू बिक्री इस अक्टूबर में बढ़कर 1,16,844 इकाई हो गई, अक्टूबर, 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 101,886 इकाई बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि हालांकि, अक्टूबर, 2025 में उसका निर्यात सात प्रतिशत घटकर 8,107 इकाई रह गया, जो पिछले साल इसी इसी अवधि में 8,688 इकाई था।

आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने कहा कि त्योहारी उत्साह के कारण देश भर से ग्राहकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली।

भाषा योगेश अजय

अजय