नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) डायलिसिस की सुविधा देने वाली कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 13.96 गुना अभिदान मिला।
एनएसई में मौजूद विवरण के मुताबिक, 871 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 1,33,87,854 शेयरों के मुकाबले 18,68,94,592 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 27.47 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 24.27 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.31 गुना अभिदान मिला।
नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज़ अपने ब्रांड नेफ्रोप्लस के लिए जानी जाती है। कंपनी ने मंगलवार को एंकर इन्वेस्टर्स से 260 करोड़ रुपये जुटाए।
हैदराबाद की इस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 438-460 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है।
आईपीओ में कुल 353.4 करोड़ रुपये के ताजा निर्गम और 517.6 करोड़ रुपये के 1.12 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण