रूंगटा स्टील ने ओडिशा में टीएमटी सरिया बनाने का कारखाना शुरू किया

रूंगटा स्टील ने ओडिशा में टीएमटी सरिया बनाने का कारखाना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रूंगटा स्टील ने शुक्रवार को ओडिशा के ढेंकनाल में एक नए टीएमटी सरिया बनाने का कारखाना शुरू किया है।

रूंगटा स्टील ने एक बयान में कहा कि कंपनी का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण इस्पात की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

कंपनी ने कहा कि रूंगटा स्टील उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात टीएमटी सरिया के उत्पादन की क्षमता बढ़ाएगी। इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और मध्य प्रदेश में प्रमुख बाजारों में आपूर्ति की जा सकेगी।

टीएमटी के वरिष्ठ महाप्रबंधक और बिक्री एवं विपणन प्रमुख अरविंद कुमार ने कहा, “…यह पर्यावरण अनुकूल तरीके से उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी सरिया उत्पादन की हमारी प्रतिबद्धता को बताता है।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण