शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे चढ़ा

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में कमी और शेयर बाजारों में खरीदारी के रुझानों के चलते निवेशकों की भावनाएं मजबूत होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे चढ़कर 72.34 के स्तर पर आ गया।

रुपये के बढ़त हालांकि सीमित रही, क्योंकि निवेशक अमेरिकी डॉलर की मजबूत और विदेश कोषों के बाहर जाने को लेकर सतर्क थे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.37 पर सपाट खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 72.34 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.37 पर बंद हुआ था।

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत गिरकर 64.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय