रुपया चार पैसे गिरकर 82.34 प्रति डॉलर के अबतक सबसे निचले स्तर पर

रुपया चार पैसे गिरकर 82.34 प्रति डॉलर के अबतक सबसे निचले स्तर पर

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया सोमवार को शुरूआती बड़ी गिरावट से उबरते हुए चार पैसे टूटकर 82.34 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों के जोखिम लेने से बचने के बीच रुपये में गिरावट आई।

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और डॉलर सूचकांक में मजबूती से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.69 के निचले स्तर तक गया।

अंत में रुपया बड़ी गिरावट से उबरते हुए पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे गिरकर 82.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले, शुक्रवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट लेकर 82.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप और कंपनियों के पूंजी प्रवाह से रुपया शुरुआत में बड़ी गिरावट से उबरा। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रूपये को समर्थन मिला।’’

इस बीच, दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत चढ़कर 113.05 पर आ गया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 200.18 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 57,991.11 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 73.65 अंक की गिरावट के साथ 17,241.00 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा जतिन रमण

रमण