शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर पर

शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 05:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों में पुन: तेजी आने के कारण निवेशकों की धारणा पर असर रहा। इसके कारण शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारेाबार में छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि यूरोजोन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि और कई देशों में लॉकडाउन के नये दौर ने निवेशकों की धारणाओं पर असर डाला।

बृहस्पतिवार को रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 93.81 पर आ गया।

घरेलू स्तर पर, बीएसई का सेंसेक्स 160.58 अंकों की बढ़त के साथ 39,888.99 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 45.75 अंक बढ़कर 11,726.10 पर पहुंच गया था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 604.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

कच्चा तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा एक फीसदी गिरकर 42.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा सुमन

सुमन